अवैध खनन करने पर क्रेशर संचालको के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
क्रेशर का लाइसेंस समाप्त होने के बाद अवैध खनन करने पर एक लाइसेंस धारक व बिना लाइसेंस के खनिज इकट्ठा करने के मामले...

चित्रकूट। क्रेशर का लाइसेंस समाप्त होने के बाद अवैध खनन करने पर एक लाइसेंस धारक व बिना लाइसेंस के खनिज इकट्ठा करने के मामले में दो क्रेशर संचालकों पर जिला खनिज अधिकारी ने राजकीय संपत्ति चोरी करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बरामद खनिज को सीज कर पुलिस को सौंप दिया है।
जिला खनिज अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि भरतकूप क्षेत्र के एमपी जायसवाल स्टोन क्रेशर का लाइसेंस खत्म होने के बावजूद क्रेशर चालू है। मौके पर टीम के साथ पहुंचे। जांच में अवैध खनन व क्रेशर चालू पाया गया। इसके साथ ही महावीर स्टोन क्रेशर और हनुमान देव स्टोन क्रेशर के बाउंड्री वॉल के बाहर खनिज इकट्ठा मिला। इसके लाइसेंस मांगे तो नहीं दिए गए। इससे पता चला कि चोरी से अवैध खनन कर इकट्ठा किया है। इससे राजकीय संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। बताया कि तीनों क्रेशर मालिकों के खिलाफ चोरी से खनन करने, बिना लाइसेंस के भंडारण करने व राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की तहरीर दी गई है। भरतकूप थाना के एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर क्रेशर मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। भंडारण को कब्जे में ले लिया गया है।
What's Your Reaction?






