रश्मि सिंह बनी एक दिन की जिलाधिकारी

शासन के निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज एक दिन के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी की...

Oct 8, 2025 - 15:38
Oct 8, 2025 - 15:42
 0  34
रश्मि सिंह बनी एक दिन की जिलाधिकारी

रश्मि बनी एक दिन की डीएम, कलेक्ट्रेट में सुनी जन समस्याएं

चित्रकूट। शासन के निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज एक दिन के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी की छात्रा कु रश्मि सिंह को जिलाधिकारी चित्रकूट बनाया गया। जिलाधिकारी कुमारी रश्मि सिंह ने जनपद से आए  फरियादियों की समस्याओं को सुना, जिसमें गोपाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय भजनराम शर्मा नया बाजार जगदीश गंज थाना कोतवाली कर्वी के सरफ्रेसी अधिनियम के मामले, कमलेश, भूरे लाल, भोला, राजाराम, सुरजपाल के प्रधानमंत्री ग्रामीण विद्युत योजना (सौभाग्य योजना) से संबंधित, बिंदा पुत्र शिवराम गुरौला चुरेह कसेरूवा तहसील मानिकपुर का जमीन संबंधी, सहोद्रा पत्नी लल्लू कर्वी का गंभीर बीमारी के इलाज संबंधी प्रकरणों को सुना। उन्होंने  दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं उसका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराए।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम के चेंबर में भी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मानिकपुर की कक्षा आठवीं के कुमारी मेनका को अपर जिला अधिकारी बनाया गया।

मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद के सभी विभागों में एक दिवसीय संबंधित विभाग के अधिकारी बनाई गई ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, अपर उप जिलाधिकारी अजय यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0