पुलिस ने रिटायर्ड आरसेटी निदेशक के खाता में वापस कराए साढ़े ग्यारह लाख रुपए

बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर थाना टीम ने सेवानिवृत्त...

Jan 17, 2026 - 10:30
Jan 17, 2026 - 10:30
 0  3
पुलिस ने रिटायर्ड आरसेटी निदेशक के खाता में वापस कराए साढ़े ग्यारह लाख रुपए

चित्रकूट। बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर थाना टीम ने सेवानिवृत्त आरसेटी निदेशक से सीबीआई जांच का डर दिखाकर धोखाधड़ी करने के मामले में 11 लाख 50 हजार रुपये उनके खाते में वापस कराए।

एसपी एके सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय निवासी सेवानिवृत्त आरसेटी निदेशक आरएस वर्मा ने साइबर थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 20 नवंबर 2025 को उनके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से मिनिस्ट्री ऑफ हयूमन रिसोर्सेज के नाम से कॉल आई। जिसने सिम से विभिन्न लोगो को आपत्तिजनक मैसेज करने का आरोप लगाया तथा दिल्ली पुलिस व सीबीआई जांच का डर दिखाते हुए उनके साथ धोखाधड़ी कर ली है। जिस पर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही मामले की जांच कर ठगी के रुपये साइबर पीडित को वापस दिलाने के लिए टीम को लगाया गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना रीता सिंह व उनकी टीम निरीक्षक नरेश कुमार प्रजापति, श्याम लाल गुप्ता, आरक्षी शिवम द्विवेदी व राम विलास ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक से समन्वय स्थापित किया। जिस पर पता चला कि कुल 11 लाख ,50 हजार 432 रुपये संदिग्ध खाते में होल्ड कराए गए है। इसके बाद न्यायालय से आदेश के आधार पर साइबर पीडित के 11 लाख 50 हजार रुपये उनके खाते में वापस कराए गए। ठगी के रुपये वापस मिलने पर सेवानिवृत्त आरसेटी निदेशक ने साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0