नवागंतुक जिला जज शेष मणि शुक्ला ने ग्रहण किया कार्यभार
नवागंतुक जनपद न्यायाधीश शेष मणि शुक्ला ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने बार और बेंच...

चित्रकूट। नवागंतुक जनपद न्यायाधीश शेष मणि शुक्ला ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने बार और बेंच के सामंजस्य के साथ वादकारियों को न्याय दिलाने की बात कही।
अब तक चित्रकूट में जिला जज के तौर पर काम कर रहे जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी के लखनऊ स्थानांतरित होने के बाद शुक्रवार को नवागंतुक जिला जज शेष मणि शुक्ला ने कार्यभार संभाल लिया। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मूल निवासी शेष मणि शुक्ला 18 अप्रैल 2012 से 17 जून 2013 तक चित्रकूट में अपर जिला जज के रूप में जिम्मेदारी का निर्वाह कर चुके हैं। यहां आने पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्यामसुंदर मिश्रा ने भी उनसे मुलाकात की।
What's Your Reaction?






