गया प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्रों को बांटे टैबलेट

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (डिजी शक्ति योजना) के तहत मंगलवार...

Sep 16, 2025 - 17:03
Sep 16, 2025 - 17:08
 0  4
गया प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्रों को बांटे टैबलेट

युवाओं को टैबलेट देकर विकसित भारत की नींव मजबूत कर रही योगी सरकार – नरेंद्र गुप्ता

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (डिजी शक्ति योजना) के तहत मंगलवार को गया प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्रकूट में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के 74 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि “प्रदेश सरकार छात्रों को मुफ्त टैबलेट देकर उन्हें तकनीकी रूप से समृद्ध और हाईटेक बना रही है। यही युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकसित राष्ट्र के संकल्प को साकार करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की इस योजना का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल साक्षरता और तकनीकी कौशल प्रदान करना है ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गौतम ने कहा कि टैबलेट से छात्रों को पढ़ाई में सुविधा होगी और वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के संरक्षक रंगनाथ शुक्ला, प्रबंधक गिरीश शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश अनुरागी और रवि गुप्ता, प्रवक्ता सुनील कुमार, वंश गोपाल, मोती लाल, किरण पांडेय, आरती, अरविंद, लवकेश रैकवार, मनीष शुक्ला सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0