पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, बांटे गए जूस-च्यवनप्राश

विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग तथा गांव के युवा समाजसेवी राजू प्रसाद यादव के...

Jul 24, 2025 - 10:31
Jul 24, 2025 - 10:32
 0  6
पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, बांटे गए जूस-च्यवनप्राश

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग तथा गांव के युवा समाजसेवी राजू प्रसाद यादव के सौजन्य से ग्राम जामूं में पोषण एवं स्वास्थ्य विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान विगत दो दशक से पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर काम कर रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आमजन को स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों से लाभान्वित करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संस्थान के सक्रिय कार्यकर्ता व सभासद समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन व संस्कार बसते हैं। अपने खानपान व दिनचर्या को संतुलित रखना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर विशेष ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा किए जा रहे इस सहयोग की सराहना करते हुए ग्रामीणों को नियमित रूप से पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंतर्गत डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सैकड़ों ग्रामीणों को स्वास्थ्यवर्र्द्धक फ्रूट जूस, हनी टस, च्यवनप्राश एवं मंजन का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास पथ सेवा संस्थान की टीम, स्थानीय समाजसेवियों तथा ग्रामवासियों का योगदान रहा। कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग कल्लू पांडेय, भागवत शुक्ला, शिवनंदन यादव, हरेकृष्णा, मुन्नीलाल, प्रेमा देवी, शीलू यादव, गुड्डन, देवकी देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0