पंचायत की मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम : शिव शंकर यादव

समाजवादी पार्टी कार्यालय बस स्टैंड कर्वी मे पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव की अध्यक्षता...

Jul 8, 2025 - 11:24
Jul 8, 2025 - 11:24
 0  3
पंचायत की मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम : शिव शंकर यादव

चित्रकूट। समाजवादी पार्टी कार्यालय बस स्टैंड कर्वी मे पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लोटनराम प्रजापति का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओ से स्वागत किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अपने बूथ के मतदाता सूची का गहनता से अध्ययन कर छूट हुए नाम को जुड़वाने का काम करें। पंचायत की मतदाता सूची का अवलोकन करके नए नाम जुड़वाने का काम प्रमुखता से किया जाए। जिससे आने वाले पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिनिधि बनने का मौका मिल सके। जिला पंचायत में समाजवादी पार्टी के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव लड़ाने का काम किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने मौजूदा सरकार को घेरते हुए कहां कि जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह फ्लॉप है। भ्रष्टाचार चरम पर है। स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। इसके बावजूद भाजपाई जुमलेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे। विद्यालय बंद किये जा रहे हैं और गली-गली में शराब की दुकान खोली जा रही है। कोऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष लवलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नाकामी गिनाई। बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर कुरील ने पीडीए के महत्व को बताया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद गुलाब खां, सीताराम कश्यप, सियाराम गुप्ता, जनार्दन पटेल, जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थ पांडेय, राकेश प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष, प्रवक्ता विक्की यादव, विश्वजीत सुमन, हरिमोहन यादव, राधेश्याम निषाद आदि सपाई मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0