बारिश से गिरे घरों का कराएं आंकलन : शिवबाबू
बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन को मंगलवार को दिये ज्ञापन ने कहा कि लगातार हुई...

चित्रकूट। बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन को मंगलवार को दिये ज्ञापन ने कहा कि लगातार हुई मूसलाधार बारिश से सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भैसौधा गांव व उसके मजरे बंसीपुर मे लगभग पचास कच्चे घर गिर गये है। जिससे ग्रामीणों का पूरा सामन नष्ट हो गाय है। अभी तो कोई राजस्व विभाग की टीम क्षति का आकलन करने नही पहुंची न ही राहत समग्री दो गई। उन्होंने डीएम से आवास दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






