किसान पाठशाला आधुनिक खेती के बताए गए तौर तरीके

पहाड़ी ब्लॉक की लोहदा ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जहाँ सुबह से ही किसानों की आवाजाही शुरू हो...

Dec 19, 2025 - 10:40
Dec 19, 2025 - 10:41
 0  2
किसान पाठशाला आधुनिक खेती के बताए गए तौर तरीके

चित्रकूट। पहाड़ी ब्लॉक की लोहदा ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जहाँ सुबह से ही किसानों की आवाजाही शुरू हो गई। पंचायत परिसर में लगी कुर्सियों पर बैठे किसान खेती से जुड़े सवालों और अनुभवों के साथ चर्चा में जुटे रहे। यह किसान पाठशाला कृषि विभाग के निर्देशन तथा सीपीडी एग्रो फार्मिंग प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की गई।

पाठशाला में गेहूं, चना, मसूर, मटर, जौ, मक्का, दलहन, तिलहन एवं प्राकृतिक खेती विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। खेती की लागत कम करने, उत्पादन बढ़ाने और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार फसल चयन पर किसानों से सीधा संवाद हुआ। पहाड़ी ब्लॉक के एसडीओ एवं तकनीकी सहायक मौजूद रहे और किसानों के सवालों का मौके पर तकनीकी समाधान बताया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को एफपीओ से जुड़ने के लाभ भी समझाए गए। सामूहिक रूप से बीज, खाद और अन्य कृषि इनपुट लेने, बेहतर बाजार व्यवस्था, उचित मूल्य और सरकारी योजनाओं का लाभ एकजुट होकर लेने पर जोर दिया गया। सीपीडी एग्रो फार्मिंग प्रोड्यूसर कंपनी के प्रतिनिधियों ने एफपीओ की कार्यप्रणाली और सदस्यता प्रक्रिया की जानकारी दी। किसान पाठशाला में तीरथ राज सिंह, सुरेश सिंह बघेल, ललित कुमार गर्ग, बच्चन सिंह, छोटा यादव, मीरा, छेदीलाल कोटेदार, राजेन्द्र कुमार, राज कुमार, लखन लाल, प्यारेलाल, ननका चौकीदार, बच्ची लाल, छोटे लाल, प्रदीप शुक्ला, मनेन्द्र सिंह, सचिन सिंह सहित सैकड़ों किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे। महिलाओं की भागीदारी भी चर्चा का विषय रही। लोहदा में आयोजित किसान पाठशाला के दौरान खेत से जुड़ी बात सीधे किसानों तक पहुँची और किसानों ने उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से हों, ताकि जानकारी केवल कागज तक सीमित न रहे, बल्कि खेतों में दिखाई दे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0