डीएम ने नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिया प्रशस्ति पत्र
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डीएम पुलकित गर्ग ने जिला संयुक्त चिकित्सालय मे कार्यरत नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ रमेश कुमार भारती के व्यक्तिगत संसाधनो...
चित्रकूट। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डीएम पुलकित गर्ग ने जिला संयुक्त चिकित्सालय मे कार्यरत नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ रमेश कुमार भारती के व्यक्तिगत संसाधनो से लगभग 11 लाख रूपये का आप्थेलमिक माइक्रोस्कोप क्रय कर लगभग 13 सौ से अधिक व्यक्तियों के मोतियाबिन्द का आपरेशन, नखूना, कैलेजियन, इन्ट्रोपीयन, इस्ट्रोपीयन पलक की सर्जरी, आखों के गढ्ढे एवं अन्य आखों से सम्बन्धित सर्जरी के सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएमएस ने अवगत कराया कि आखों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए चिकित्सालय कार्य दिवस में प्रातः 8 बजे से अपरान्ह्न 2 बजे के मध्य नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ रमेश कुमार भारती से चिकित्सालय मे सम्पर्क किया जा सकता हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
