डीएम ने ओहन बांध खोलने के दिए निर्देश
भारी वर्षा के चलते डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने ओहन बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान ओहन बांध में अत्यधिक...

चित्रकूट। भारी वर्षा के चलते डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने ओहन बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान ओहन बांध में अत्यधिक पानी भर जाने के कारण बांध को खोला जाना आवश्यक है। इसके दृष्टिगत बांध का निरीक्षण किया। बांध के खोले जाने से प्रभावित होने वाले ग्रामों के आम नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया। जल स्तर बढ़ने से संबंधित अधिकारियों को उन्होंने सतर्कता बरतने का निर्देश दिए। चनहट, भुजौली, मडवारा, बगरेही, देवकली, चर, एचवारा, सेमरदहा, रमपुरिया अबल्ल, कव्वालियां, संगवारा आदि गांव प्रभावित हो सकते हैं। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने बाध खोलने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






