मिशन शक्ति के तहत साइकिल रैली निकाल बताई गई योजनाएं
जनपद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता की अगुवाई में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं...

चित्रकूट। जनपद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता की अगुवाई में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के छात्र-छात्राओ ने नारी सुरक्षा, ,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के अंतर्गत जागरूकता साइकिल रैली निकाली।
भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार कोटार्य, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली धनुष चौराहा होते हुए पटेल चौक से तहसील तक निकाली गई। इसके पश्चात तहसील सभागार में कार्यक्रम किया गया। महिला कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की जानकारी दी। महिला थाना से एसएचओ नीलम ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, बाल संरक्षण अधिकारी डा सौरभ सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह, अरविंद कुमार, चाइल्ड लाइन टीम प्रभारी विशेष त्रिपाठी, प्रधानाचार्य शशिकला सीआईसी के शिक्षक शंकर दयाल, शक्ति प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






