शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान की समस्त तैयारियां पूर्ण : सीएमओ

जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने से उद्देश्य से माह दिसम्बर में शुरु होने वाले टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ बुधवार को शहरी...

Dec 4, 2025 - 10:20
Dec 4, 2025 - 10:21
 0  8
शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान की समस्त तैयारियां पूर्ण : सीएमओ

टीकाकरण उत्सव के प्रति आम जनता को करें जागरूक 

चित्रकूट। जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने से उद्देश्य से माह दिसम्बर में शुरु होने वाले टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ बुधवार को शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत बल्दाऊ गंज वार्ड में संचालित ऑगनबाडी केन्द्र में सत्र आयोजित कर किया गया।

टीकाकरण उत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित सत्र में ड्यूलिस्ट के अनुसार चिन्हित किए गए 20 बच्चों में से सात का टीकाकरण एएनएम जयकुमारी द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रतमेले, रूपनरायण यादव, नरोत्तम सिंह, गर्वतिवारी, डॉ श्याम, दिलीप द्विवेदी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्पराज, एएनएम, आशा, आगनबाडी कार्यकत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

टीकाकरण उत्सव के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकरण से छूटे हुए सभी 0-5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रवार व ब्लॉकवार सूची व कार्ययोजना तैयारकर पूरे माह में टीकाकरण कराया जायेगा ताकि कोई भी लक्षित आयुवर्ग का बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये तथा माह दिसम्बर के अंत तक खसरा रूबेला टीकाकरण की उपलब्धि 95 प्रतिशत प्राप्त हो सके। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि माह दिसम्बर में चलने वाले टीका उत्सव में बच्चों को जन्म के समय, एक वर्ष के भीतर एवं पांच वर्ष आयु की सभी वैक्सीन की बूस्टर खुरॉक दिलवाएं ताकि बच्चों को घातक बीमारियों से बचाया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0