एडीएम ने कोठिलिहाई गौशाला का किया औचक निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने बुधवार को कोठिलिहाई स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया...

चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने बुधवार को कोठिलिहाई स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गौवंशीय पशुओं की स्थिति, भोजन, जल आपूर्ति, स्वच्छता एवं चिकित्सा सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में पशुओं के चारे एवं पानी की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी न होने दी जाए। साथ ही उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गौशाला में बीमार पशुओं की देखरेख के लिए पशु चिकित्सक की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी बेसहारा एवं गौवंशीय पशुओं को सुरक्षित आश्रय प्राप्त हो तथा उन्हें आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गौशाला में साफ-सफाई बनी रहनी चाहिए। इस मौके पर सम्बन्धित पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






