द एस एस स्टडी हब कोचिंग संस्थान में संपन्न हुई कैरियर काउंसलिंग की महत्वपूर्ण कार्यशाला
जिला मुख्यालय कर्वी में स्थित द एस एस स्टडी हब कोचिंग संस्थान में रोनिता पुरानीक वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले छात्रों की कैरियर काउंसलिंग हेतु...
विभिन्न समाजिक कार्यों में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है रोनिता पुरानीक वेलफेयर फाउंडेशन
चित्रकूट। जिला मुख्यालय कर्वी में स्थित द एस एस स्टडी हब कोचिंग संस्थान में रोनिता पुरानीक वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले छात्रों की कैरियर काउंसलिंग हेतु मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया । इस महत्वपूर्ण सेशन में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को मोटिवेट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में यूथ आइकॉन (एनवाईएफ 2020) अनुज हनुमत की उपस्थिति रही । उन्होंने भी अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए उपस्थित छात्र-छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने छात्रों को बताया कि कैसे वह पढ़ाई के दौरान अनुशासन बरकरार रखते हुए टाइम मैनेजमेंट के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि स्वप्रेरणा के साथ आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि अनुज हनुमत ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से किसी भी नामुमकिन लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि हर सफल व्यक्ति की अपनी कहानी होती है । उन्होंने बताया कि सदैव अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए , कभी किसी दूसरे को कॉपी नहीं करना चाहिए ।
इस दौरान वेलफेयर फाउंडेशन के सीईओ जय सिंह ने अपने संस्थान के कार्यों को लेकर बनाई गई शॉर्ट फिल्म छात्रों को दिखाई और विस्तार से सेवा कार्यों के बारे में जानकारी साझा की।
रोनिता पुरानिक वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर अमन गुप्ता ने उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर कहा कि ऐसे मोटिवेशनल सेशन आगे भी संस्थान द्वारा चलते रहेंगे। हमारा उद्देश्य है कि हाईस्कूल और इंटर के बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की जाए जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहे। कार्यक्रम के आखिरी में कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
