बांदा : एक ही घटना, दो कहानियाँ… कौन बोल रहा सच?
जनपद से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली नगर क्षेत्र के जंगल दफ्तर के पास एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर...
बांदा। जनपद से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली नगर क्षेत्र के जंगल दफ्तर के पास एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही पिता, जो पेशे से शिक्षक हैं, पर ईंट और डंडों से बर्बर हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेटा पिता के सीने पर चढ़ा दिखाई दे रहा है और बहू हाथ में ईंट लेकर हमला करती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ बहु श्वेता गुप्ता ने आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर सास व ससुर पर पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
गायत्री गुप्ता, पत्नी रामकृपाल निवासी सिविल लाइन, जंगल दफ्तर के पास मोहल्ला बिजली खेड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुबह उनके पति स्कूल जाने के लिए निकले थे। उसी समय उनके ऊपर की मंजिल पर रहने वाला बेटा राजा शान्तनु ने ऊपर से पानी फेंक दिया। जब शिक्षक रामकृपाल ने इसका विरोध किया तो बेटे ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते ईंट-डंडों से हमला कर दिया।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल शिक्षक को उठाकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनके सिर में गहरी चोटें पाई गईं। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
तहरीर के आधार पर पुलिस ने बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो साक्ष्य के रूप में कब्जे में ले लिया गया है।
इधर दूसरी तरफ बेटे राजा शांतनु का कहना है कि पूरा झगड़ा घर के बंटवारे को लेकर है। मेरा छोटा भाई पुलिस में है जो पूरा मकान हड़पना चाहता है। इसी विवाद के चलते घटना के एक दिन पहले मेरे घर में आग लगा दी गई। उस समय हम पति-पत्नी बच्चे के इलाज के लिए बाहर गए हुए थे। दूसरे दिन पानी का बहाना करके मेरे ऊपर पिता ने लोहे के रॉड से हमला किया, जिससे मेरा कान कट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। शांतनु ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और वीडियो साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
