कार्यशाला : नये कानून का पुलिस कर्मियों को पढ़ाया पाठ

पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस...

कार्यशाला : नये कानून का पुलिस कर्मियों को पढ़ाया पाठ

एक जुलाई से होंगें लागू

चित्रकूट(संवाददाता)। पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में नये कानून की कार्यशाला हुई। 

कार्यशाला में विधि विशेषज्ञ, अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता, थानों के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, दीवान, मुन्शियों एवं सीसीटीएनएस का कार्य देख रहे पुलिस कर्मियों को एक जुलाई से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धाराओं के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से पढ़ाया गया। इस मौके पर सीओ सिटी राज कमल, सीओ मऊ जयकरन सिंह, प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन दिनेश त्रिपाठी, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) श्याम सुन्दर मिश्रा, विधि विशेषज्ञ प्रो एमपी तिवारी, प्रो शिवशंकर सिंह, प्रो डा पूर्णेंदू मिश्रा, अभियोजन अधिकारी शशिकान्त, बृजमोहन, सहायक अभियोजन अधिकारी पियूष कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0