बाबा की गर्मी निकालने की बात पर, महोबा में ये क्या बोल गए अखिलेश यादव
महोबा जिला परिषद मैदान से चुनावी जनसभा में बोलते हुये अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा ,कहा भाजपा सरकार में किसी का..
महोबा जिला परिषद मैदान से चुनावी जनसभा में बोलते हुये अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा ,कहा भाजपा सरकार में किसी का भला नहीं हुआ न किसानों की आय दोगुनी हुई, न रोजगार मिला। शुरुआती चरणों मे मौजूदा सरकार को किसानों व नौजबानो ने ठुकरा दिया है।
यह भी पढ़ें - आप राजीव को विधायक बनाओ, मैं उसे और बड़ा बनाऊंगा - अमित शाह
उन्होने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने गौशालाओं के नाम पर हजारों करोड़ रुपये बर्बाद कर दिया फिर भी अन्ना पशुओं की समस्या को खत्म न कर पाये । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा के प्रिय जानवरोे ने ली कई लोगो की जान, समाजवादी सरकार ऐसे लोगो की आर्थिक मदद करेगी।
बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात करते थे, चुनाव के शुरुआती दो चरणों मे वो ठंडे पड़ गये। भाजपा के पास मार्च तक के ही मुफ्त राशन का प्लान , क्योकि उन्हें पता है जा रही है उनकी सरकार । इसीलिए दिल्ली के बजट में इसका जिक्र नहीं किया । समाजवादी सरकार आने पर 22 लाख कम्प्यूटर / मोबाइल से सम्बंधित रोज़गार देंगें। सरकार आने पर 11 लाख सरकारी नॉकरियो के खाली पद भरे जायेंगें। कहा डबल इंजन की सरकार में डबल भरस्टाचार हुआ।
यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गरजे - अभी तक यह ट्रेलर था अब 10 मार्च के बाद फिल्म शुरू होगी
यह भी पढ़ें - दलित व महिलाएं भाजपा सरकार में कतई भी सुरक्षित नहीं है : मायावती
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 14, 2022