भारत बंद को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

आरक्षण वर्गीकरण मामले को लेकर भारत बंद करने के आवाह्नन को लेकर जिले में विभिन्न राजनैतिक दल व सामाजिक...

Aug 22, 2024 - 00:18
Aug 22, 2024 - 00:20
 0  1
भारत बंद को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

चित्रकूट। आरक्षण वर्गीकरण मामले को लेकर भारत बंद करने के आवाह्नन को लेकर जिले में विभिन्न राजनैतिक दल व सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी मिर्जापुर में कई स्थानों में जाम लगाया। दुकाने भी बंद कराई। तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह तैनात रही।

बुधवार को भारतबंद के आवाह्नन को लेकर बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी अम्बेडकर वाहनी सहित भीम आर्मी, सरदार सेना सहित कई अन्य संगठनों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाल कर कर प्रदर्शन किया। बहुजन समाजवार्टी बसपा कार्यालय से जुलूस निकाला। तहसील परिसर में प्रदर्शन विरोध जताया। इस मौके पर बहुजन पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, मयंक द्विवेदी, विनय पाल सोमपाल आदि मौजूद रहे। वही समाजवादी पार्टी की बाबा साहब अम्बेडकर वाहनी के कार्यकर्ता ने शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। इस दौरान वाहनी के जिलाध्यक्ष रमेश किशोर कुरील, सपा नेता मान सिंह पटेल, गुलाब खा, उमाकांत यादव, नरेंद्र यादव, हीरालाल पटेल आदि मौजूद रहे।

वही भीम आर्मी, सरदार सेना सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के पुरानी कोतवाली में धरना दिया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। रोडबेज बस स्टैंंड, धनुष चौहरा, पटेल तिराहे में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाक कर विरोध किया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कई स्थानों में खड़े होकर दुकाने बंद करने के लिए कहा। जिस पर दुकानदारों ने दुकाने बंद कर ली। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा। 

इस मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संजय गौतम, सरदार सेना की बुंदेलखंड क्षेत्र की अध्यक्ष मीरा देवी,संजय, राजेश, अमित, मोहित आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0