UPI यूजर्स सावधान! इस प्राइवेट बैंक की UPI सेवा 8 फरवरी को रहेगी बाधित, पहले निपटाएं लेनदेन

इस सप्ताह एक दिन बैंक की UPI सेवा बाधित रहेगी, जिससे ग्राहकों को लेनदेन में परेशानी हो...

Feb 5, 2025 - 19:38
Feb 5, 2025 - 19:40
 0  9
UPI यूजर्स सावधान! इस प्राइवेट बैंक की UPI सेवा 8 फरवरी को रहेगी बाधित, पहले निपटाएं लेनदेन

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इस सप्ताह एक दिन बैंक की UPI सेवा बाधित रहेगी, जिससे ग्राहकों को लेनदेन में परेशानी हो सकती है। हालांकि, यह व्यवधान केवल 3 घंटे के लिए रहेगा।

मेंटेनेंस शेड्यूल

HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 8 फरवरी को यूपीआई सर्विस का मेंटेनेंस निर्धारित किया गया है। यह मेंटेनेंस रात 12:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान खाताधारकों को UPI सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

कौन-कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?

  • HDFC बैंक के करेंट और सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए UPI सर्विस काम नहीं करेगी।
  • बैंक द्वारा समर्थित TPAPs (Third Party Application Providers) और HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप की यूपीआई सेवाएं भी बाधित रहेंगी।
  • मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन भी इस दौरान नहीं हो पाएंगे।

कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू?

  • एटीएम से कैश निकासी सामान्य रूप से जारी रहेगी।
  • RTGS, NEFT और IMPS सेवाएं भी चालू रहेंगी।

ग्राहकों के लिए सलाह

बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे इस अवधि से पहले अपने महत्वपूर्ण यूपीआई लेनदेन पूरे कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

बैंक की ओर से यह कदम यूपीआई सेवाओं को और अधिक सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0