उप्र : अलविदा की नमाज पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध

रमजान माह की अलविदा की नमाज के अवसर पर लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के मस्जिदों में पहुंचे लोगों ने काली...

Mar 28, 2025 - 15:02
Mar 28, 2025 - 15:03
 0  49
उप्र : अलविदा की नमाज पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध

लखनऊ। रमजान माह की अलविदा की नमाज के अवसर पर लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के मस्जिदों में पहुंचे लोगों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में यह प्रदर्शन किया गया है।

लखनऊ में ऐशबाग स्थित ईदगाह में अलविदा की नमाज पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ​महली, मौलाना सुफियान निजामी सहित तमाम मुस्लिम लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया। इस अवसर पर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर हम लोगों ने काली बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया है। वक्फ संशोधन बिल के विरूद्ध यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन रहा है। इससे पार्लियामेंट तक यह संदेश पहुंचेगा कि पूरे देश का मुसलमान इस बिल के खिलाफ है।

लखनऊ में ही नमाज आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा) पर बड़ी संख्या में शिया समुदाय से जुड़े लोगों ने दांयी बांह में काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल के विरूद्ध अपनी बात रखनी चाही। शिया समुदाय से जुड़े धर्म गुरूओं ने हुकुमत से अपील की है कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुन: विचार किया जाये।

अलविदा की नमाज को लेकर संभल जिले में मुस्लिम के शिया एवं सुन्नी समुदायों ने बड़े इंतजाम किये थे। मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज के लिए पहुंचें मुस्लिम लोगों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी। जामा मस्जिद के चारों ओर पुलिस निगरानी में पहुंचे मुस्लिम लोगों ने वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों के लिए साजिश बताया।

गोरखपुर के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों पर अलविदा की नमाज के बाद युवाओं ने कहा कि देश में हमारी बातों को उठाकर आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सरकार को हमारा पक्ष रखने की कोशिश की है। हमने काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल का विरोध किया है। धर्मगुरूओं की ओर से आगे जैसी योजना बनेगी, उस पर मुस्लिम युवा विरोध प्रदर्शन करेगें।

अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद, आजमगढ़ जैसे मुस्लिम बहुल्य जनपदों में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढ़ंग से पढ़ी गयी। इसके बाद वहां मस्जिदों के बाहर निकले मुस्लिम लोगों ने वक्फ बोर्ड के विरोध पर अपनी सहमति देते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश में रमजान माह के अलविदा जुमा की नमाज के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एहतियात बरतने की हिदायत दी गयी थी। जिसके कारण यूपी पुलिस ने कई जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी की है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0