उप्र : पांच अगस्त को एक दिन में 80 लाख लोगों को फ्री राशन देकर रचा जाएगा कीर्तिमान

केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना की वैश्विक महामारी में जरूरतमंदों और गरीबों सहित प्रदेश के हर तबके के साथ खड़ी है। उपचार से लेकर राशन..

उप्र : पांच अगस्त को एक दिन में 80 लाख लोगों को फ्री राशन देकर रचा जाएगा कीर्तिमान
फाइल फोटो

  • उप्र की 80 हजार राशन की दुकानों से एक दिन में बंटेगा 80 लाख लोगों को फ्री राशन

केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना की वैश्विक महामारी में जरूरतमंदों और गरीबों सहित प्रदेश के हर तबके के साथ खड़ी है। उपचार से लेकर राशन तक की फ्री सुविधा दे रही है।

सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश की 80 हजार राशन की दुकानों से गुरुवार यानि पांच अगस्त को 80 लाख लोगों को फ्री राशन देकर एक और कीर्तिमान रचने वाली है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें - अन्न महोत्सव में 26 दुकानों पर मंत्री, सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि बाटेंगे राशन

  • प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अन्न योजना के लाभार्थियों से करेंगे सीधा संवाद
  • मुख्यमंत्री योगी अयोध्या में करेंगे गरीबों को अन्न वितरित

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न वितरित करेंगे। साथ ही वह वर्चुअली प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन और अन्य कारणों के कारण समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले साल मार्च में फ्री राशन देने की घोषणा की थी। इसके तहत 11 महीने केंद्र सरकार और पांच महीने राज्य सरकार ने लोगों को 10 करोड़ कुंतल से अधिक फ्री राशन दिया है। इससे प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर माह फ्री राशन मिला है।

यह भी पढ़ें -   ला - नीना तूफान से दिसम्बर में अबकी बार होगी अच्छी बारिश : मौसम वैज्ञानिक

  • मई तक करीब 3263 करोड़ से अधिक की सब्सिडी की हुई बचत

प्रवक्ता ने बताया कि पिछली सरकारों में राशन की कालाबाजारी और भ्रश्टाचार को लेकर धरना प्रदर्षन आम बात हो गई थी, लेकिन राशन वितरण प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ई-पास मशीनों के माध्यम से राशन वितरण शुरू कराया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि राज्य सरकार को मई तक करीब 3263 करोड़ से अधिक की सब्सिडी की बचत हुई है।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के बने आसार, 37 जिलों को किया गया अलर्ट

  • दूसरे राज्यों में भी ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ का मिल रहा लाभ

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सरकार की ओर से प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं, चावल और चना निःशुल्क दिया जा रहा है, अभी नवंबर तक और दिया जाएगा। इतना ही नहीं, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के तहत 43,572 कार्डधारकों ने दूसरे राज्यों और दूसरे राज्यों के 6616 कार्डधारकों ने प्रदेश में लिया राशन है। साथ ही प्रदेश में 8137 से अधिक असहाय लोगों को उनके घर पर ही राशन पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें - तहसील व थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों पर नजर रखेगा मुख्यमंत्री कार्यालय

  • थैले में मिलेगा फ्री राशन

प्रदेष में कल सरकारी राशन की हर दुकान पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों को फ्री राशन दिया जाएगा, इनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी होंगे, जिन्हें पहली बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन दिया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिलों में थैले भेजे गए हैं, जिसमें राशन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  यूपी : जमकर बरस रहे बादल, आसमान में छाये बादलों से अभी और होने के आसार

  • अब तक 77 लाख मीट्रिक टन राशन निःशुल्क दिया

प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रति यूनिट पांच किलो निःशुल्क राशन और प्रति कार्ड एक किलो निःशुल्क चना का वितरण पिछले साल माह अप्रैल से नवम्बर तक कराया गया था।

इस दौरान कुल 56.21 लाख मीट्रिक टन राशन और 2,69,529 मीट्रिक टन चना निःशुल्क दिया गया है। इस साल मई से नवम्बर तक निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। अब तक 21.14 लाख मीट्रिक टन राशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें - सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से 2575 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

  • प्रवासी मजदूरों को भी मिला निःशुल्क राशन

उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को अस्थायी राशन कार्ड संख्या जेनरेट करते हुए पिछले साल मई से अगस्त तक प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से 11,888.657 मीट्रिक टन निःशुल्क राशन और प्रति कार्ड एक किलो के हिसाब से 1060.497 मीट्रिक टन निःशुल्क चना भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लाण्ट का डीएम ने किया निरीक्षण

हि.स    

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1