शहर कोतवाली इंस्पेक्टर सहित एक दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण

जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा 11 इंस्पेक्टर और दो निरीक्षकों का स्थानांतरण..

Oct 26, 2021 - 08:25
Oct 26, 2021 - 08:28
 0  3
शहर कोतवाली इंस्पेक्टर सहित एक दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण
फाइल फोटो

जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़  बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा 11 इंस्पेक्टर और दो निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। शहर कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक को राजेंद्र सिंह को शहर कोतवाली का चार्ज दिया गया है।

यह भी पढ़ें - प्राइवेट बस की ठोकर से 13 वर्षीय छात्रा की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानांतरित किया गया निरीक्षक व उपनिरीक्षकों में निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडेय प्रभारी मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक बबेरू, भास्कर मिश्र प्रभारी निरीक्षक कालिंजर से अपराध शाखा, योगेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी, राजेंद्र सिंह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, निरीक्षक बृजेश चंद्र यादव पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, हेमराज सरोज न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, नागेंद्र कुमार नागर प्रभारी निरीक्षक बबेरू से प्रभारी निरीक्षक कमासिन,विजय कुमार सिंह प्रभारी  साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक बिसंडा, वीरेंद्र त्रिपाठी पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक अतर्रा व सभाजीत पटेल प्रभारी आइजीआरएस  से प्रभारी निरीक्षक बदौसा बनाये गए।

इसी तरह उपनिरीक्षक नंदराम प्रजापति थानाध्यक्ष फतेहगंज से थाना अध्यक्ष कालिंजर, नरेश कुमार प्रजापति चौकी प्रभारी महुटा से थानाध्यक्ष फतेहगंज और उप निरीक्षक मोहम्मद अकरम को थानाध्यक्ष बदौसा से अपराध शाखा में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - अमन त्रिपाठी हत्याकांड में लखनऊ की टीम ने केन नदी में कराया सीन रिक्रिएशन

यह भी पढ़ें - बांदा में शूट हुई भोजपुरी मूवी लिट्टी चोखा, हुई रिलीज

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1