आज मनाई जा रही है बुन्देलखण्ड के महापुरूष संत तुलसीदास की जयंती

विश्व को एक महान ग्रंथ रामचरितमानस देने वाले संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की आज यानि सोमवार को जयंती है। हर साल सावन महीने में की सप्तमी तिथि को उनकी जयंती मनाई जाती है...

आज मनाई जा रही है बुन्देलखण्ड के महापुरूष संत तुलसीदास की जयंती
बुन्देलखण्ड के महापुरूष संत तुलसीदास की जयंती

भोपाल

भगवान राम के अनन्य भक्त तुलसीदास की गिनती सन् 1554 में सर्वश्रेष्ठ कवियों में की जाती थी। उन्होंने हिंदू धर्म के सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ रामचरितमानस के अलावा हनुमान चालीसा, कवितावली, गीतावली, दोहावली, पार्वती मंगल, रामलला नहछू, विनयपत्रिका, जानकीमंगल और बरवै रामायण जैसे कुल 12 ग्रंथों की रचना की है। संत शिरोमणि तुलसीदास की जयंती पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन किया है। 

यह भी पढ़ें : अयोध्या में हो रही है दीपोत्सव की तैयारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर संत शिरामणि तुलसीदास की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘जड़ चेतन गुन दोषमय बिस्व कीन्ह करतार। संत हंस गुन गहहिं पथ परिहरि बारि बिकार। पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की रचना कर मनुष्य को मर्यादित और कल्याणकारी जीवन का मार्ग दिखाने वाले महाकवि तुलसीदास जी की जयंती पर नमन्! यह अमूल्य कृति युगों-युगों तक मानवता का कल्याण करती रहेगी।

यह भी पढ़ें : राम मन्दिर भूमि पूजन रोकने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया निर्णय

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी तुलसीदास जयंती पर ट्वीट के माध्यम से उन्हें नमन कर प्रणाम किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘राम चरण रस मत्त रहत अहनिसि व्रतधारी । संसार अपार के पार को सगुन रुप नौका लिए । कलि कुटिल जीव निस्तार हित बालमीकि तुलसी भए।। संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...

(हिन्दुस्थान समाचार)

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0