जन समस्याओं का पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : डीएम
डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में तहसील सभागार कर्वी में नए वर्ष का प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस...
तहसीलो में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में तहसील सभागार कर्वी में नए वर्ष का प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनसामान्य की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित विभागों को त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए गए।
डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर शासन की मंशा के अनुरूप, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में स्थल निरीक्षण आवश्यक है, उनमें संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर समस्या का समाधान किया जाए। भूमि संबंधी मामलों पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों में राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर स्थल निरीक्षण के बाद त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि विवादों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता, तत्परता एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा पीड़ितों को समय से न्याय सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस जनपद के सभी तहसीलों में किया गया। क 54 में 10, मानिकपुर 13 में एक, राजापुर 24 में 5, मऊ में 27 में चार प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर परधकारी ने ’बाल विवाह’ मुक्त अभियान के संबंध में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को शपथ दिलाई। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी न्यायिक सौरव यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
