गौ आश्रय केन्द्रों का सीडीओ ने किया निरीक्षण
सीडीओ डीपी पाल ने सोमवार को स्थाई गौआश्रय केन्द्र हटया विकास खण्ड मऊ का निरीक्षण किया। इस दौररान पशु चिकित्साधिकारी आरएस गौतम एवं ग्राम...
चित्रकूट। सीडीओ डीपी पाल ने सोमवार को स्थाई गौआश्रय केन्द्र हटया विकास खण्ड मऊ का निरीक्षण किया। इस दौररान पशु चिकित्साधिकारी आरएस गौतम एवं ग्राम पंचायत सचिव दुर्गेश नन्दन पाण्डेय उपस्थित रहे। गौशाला में दो केयरटेकर एवं एक सफाई कर्मी मौके पर उपस्थित मिले। गौशाला में लगभग 172 गोवंश संरक्षित पाए गए। गौशाला में भूसे के लिए शेड बना हुआ पाया गया।जिसमें लगभग 100 कुन्टल भूसा भंडारित था। गौवंश के लिए केवल दो बोरी पशु आहार उपलका था जोकि संरक्षित गौवंश के लिये पर्याप्त नहीं है। गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक थी। गोवंशों के लिए पीने का पानी के लिए चरही का निर्माण किया गया है। चरही के विस्तार किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। गोवंशों को ठण्ड से बचाव को तिरपाल की व्यवस्था रही। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में दो सोलर लाइटें लगाये जाने का प्रस्ताव नेडा को भेजा गया हैं। गौशाला में उपलब्ध जनरेटर खराब होने के कारण प्राइवेट ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। खराब जनरेटर को तत्काल ठीक करवाये जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद सीडीओ ने स्थाई गौआश्रय केन्द्र देउंधा रामनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार तिवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव ज्ञानेन्द्र सिंह व छह केयरटेकर मौके पर उपस्थित मिले। गौशाला में लगभग 354 गोवंश संरक्षित पाए गए। गौशाला में भूसे के लिए शेड बना हुआ पाया गया। जिसमें लगभग 200 कुन्टल से अधिक भूसा भंडारित था। लगभग 50 ट्राली पराली, 85 बोझ बाजरा डण्ठल, 10 बोरी पशु आहार, 12 पेटी गुड, 8 कुन्टल चूनी चोकर मौके पर उपलब्ध पाया गया। गौशाला परिसर में लगभग एक हेक्टेयर में बरसींग, हरा चारा एवं सरसों बोई हुयी पायी गयी। गौशाला में बाउण्ड्री वाल निर्मित है। गौवंशों को पीने के लिए पानी की चरही, छह भूसे की चरही एवं छोटे गोवंशों की चरही पायी गयी। पानी के लिए सोलर पम्प लगा हुआ है एवं चार सोलर लाइटें लगी हुयी है। गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक थी। गौवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था पायी गयी। संरक्षित गोवंशों में से अधिकांश गौवंशों के कान में टैग नही पाया गया। समस्त गौवंशों को शत प्रतिशत टैग करने के निर्देश प्रदान किये गये। देउंधा गौशाला में सीसीटीवी लगाये जाने के लिए चयनित हैं। गौशाला में अतिशीघ्र सीसीटीवी लगाये जाने के निर्देश दिए। गौशाला में एक गोवंश बीमार पायी गयी एवं एक गोवंश के आखों से आंसू आ रहे थे। जिनके उचित उपचार के लिए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। सीडीओ ने कहा कि गोवंशों को खिलाए जा रहे चारेख् भूसे, चूनी, चोकर की वास्तविक रिम्पत्ति के आधार पर ही भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
