बाँदा : तैंतीस दरोगा इधर से उधर किए गए, ग्यारह लाइन हाजिर

जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उददेश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने जनपद के 33 दरोगाओं को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है..

बाँदा : तैंतीस दरोगा इधर से उधर किए गए, ग्यारह लाइन हाजिर
फाइल फोटो

जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उददेश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने जनपद के 33 दरोगाओं को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है। इनमें दस दरोगा पुलिस लाइन वापस बुलाए गए हैं और ग्यारह को लाइन हाजिर किया गया है।

स्थानान्तरित किए गए दरोगाओं में विनोद कुमार सिंह को मर्दननाका चौकी से हटाकर भूरागढ़ का इंचार्ज बनाया गया है और मर्दननाका में पुलिस लाइन से रमाकान्त शुक्ला को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  बाँदा : शोभाकार पौधों से सजेंगी शहर की वीआईपी सड़कें

इसी तरह कुरसेजा, तिन्दवारी चौकी से हरिशरण सिंह को हटाकर बलखण्डी नाका चौकी का चार्ज सौंपा गया और पुलिस लाइन से अशोक कुमार को बेंदाघाट चौकी का इंचार्ज बनाया गया। चौकी इंचार्ज गुढ़ाकलां को हटाकर अब करतल चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। तुषार श्रीवास्तव को नरैनी थाने से हटाकर अकबरपुर गिरवां चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।

थाना गिरवां के कृपाशंकर मिश्रा को सढ़ा कालिंजर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। राजेन्द्र प्रसाद को सिंहपुर बिसण्डा चौकी से पखरौली बबेरू भेजा गया है। कौशल सिंह को चौकी जेल से हटाकर मण्डी समिति का प्रभारी बनाया गया है। एसओजी के कृष्णदेव त्रिपाठी को कुरसेजा तिन्दवारी का इंचार्ज बनाया गया है। थाना बिसण्डा के ईश्वरचन्द्र को दादौंघाट कमासिन चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

इसी तरह थाना मर्का के बलवान सिंह को सिंहपुर बिसण्डा का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। थाना जसपुरा से नागेन्द्र पाण्डेय को स्थानान्तरित कर गुढ़ाकलां कालिंजर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। सूरज कुमार पाण्डेय को कोतवाली नगर से हटाकर सिविल लाइन चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - अफवाहों को दरकिनार कर, 25 फीसदी युवाओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पुलिस लाइन से नरेशचन्द्र निगम को लमरेहटा बदौसा चौकी इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। वहीं श्रीकान्त शुक्ला को थाना नरैनी से थाना कमासिन, रुद्र प्रताप सिंह से चौकी ओरन से हटाकर थाना कोतवाली देहात, आशीष पटैरिया को कोतवाली नगर से नरैनी भेजा गया है।

जबकि रोशन गुप्ता चौकी इंचार्ज बेंदाघाट, नौशाद खां थाना तिन्दवारी, चन्द्रप्रकाश थाना पैलानी, मसरूर अहमद थाना नरैनी, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बलखण्डी नाका, इन्द्रजीत सिंह थाना तिन्दवारी, ओंकार नाथ मिश्र थाना बबेरू, राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना कालिंजर, रवीन्द्र सिंह थाना जसपुरा, ओमप्रकाश यादव थाना मरका और बृजेश कुमार थाना बबेरू को लाइन हाजिर किया गया है।

इनके अलावा संतलाल सरोज को चौकी प्रभारी अकबरपुर से हटाकर यातायात पुलिस में भेजा गया है। करतल चौकी इंचार्ज रामचन्द्र को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अटैच किया गया है और सुरजीत कुमार चौकी प्रभारी लमरेहटा को चौकी प्रभारी जेल कोतवाली नगर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया

हि.स

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0