इन अंतर्राज्यीय चोरों ने चित्रकूट में सराफा की दुकान में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
जनपद चित्रकूट में एक सर्राफा की दुकान में शटर तोड़कर जेवरात से भरी तिजोरी चोर उठा ले गए थे। पुलिस ने चोरी की घटना में..
जनपद चित्रकूट में एक सर्राफा की दुकान में शटर तोड़कर जेवरात से भरी तिजोरी चोर उठा ले गए थे। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11लाख 82 हजार 200 रुपए और चोरी की गई तिजोरी तथा घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम ने चोरों की गिरफ्तारी की।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट जेल मे सुरक्षाकर्मियों पर भारी पडा हिस्ट्रीशीटर, कैदी ने तीन सुरक्षा कर्मियों को पीटा
उल्लेखनीय है कि 20 मई.2022 को थाना कोतवाली कर्वी में सुनील कुमार सुहाने पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी पुरानी बाजार कर्वी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने सूचना दिया कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान की शटर तोड़कर दुकान में रखी तिजोरीचोरी कर ली है जिसमे करीब 25 किलो चांदी व सोने के जेवरात थे । इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी एवं एसओजी/सर्विलांस प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए थे ।
प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में स्वाट टीम प्रभारी एवं कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए मुखबिर की सूचना पर इमामगंज बाजार के पास थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी से पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त राजसिंह ने बताया कि सर्राफा दुकान में की गई चोरी में हम तीनों के अलावा मेरा बड़ा भाई यशवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी बनौसी थाना खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड व ममेरा भाई जसविंदर सिंह उर्फ बिटटू पुत्र स्व0 दयाल सिंह निवासी गोविंद कॉलोनी ग्राम झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली भी साथ मे थे ।
यह भी पढ़ें - यमुना नदी पर एक और रेलवे पुल की सौगात, जल्द ही पुल पर पूरी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
सर्राफा दुकान से चोरी की गयी तिजोरी को कर्वी से सतना जाने वाली सड़क कर्वी से करीब 25 किमी0 सतना की ओर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल में गाड़ी से तिजोरी उतारकर उसको तोड़कर उसमे रखा हुआ लगभग 25 किलोग्राम चांदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात मिले थे जिसे बैग में लेकर तिजोरी को वही जंगल मे छोड़कर अपने घर उत्तराखंड चले गए थे । चोरी में मिले जेवरात को मेरा बड़ा भाई यशवंत सिंह व बिटटू ले गए थे मुझे हिस्से में 08 लाख रूपये, भंडी उर्फ राजूराय व जनरेल को 02-02 लाख रूपये मिले थे ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशादेही पर कर्वी सतना सड़क पर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल से चोरी की गयी तिजोरी को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राज सिंह पुत्र स्व0 जगतार सिंह निवासी नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड हालपता अशोकनगर थाना अशोकनगर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल, भँडी उर्फ राजू रायसिक्ख पुत्र स्व0 सुर्जन सिंह निवासी गोविंनगर कॉलोनी जांच झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली व जरनेल पुत्र स्व0 गुरुदयाल सिंह निवासी गोविंनगर कॉलोनी जांच झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली शामिल है।
यह भी पढ़ें - यूपी में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट