अंश विभाजन के कार्य में न हो जल्दबाजी : अनिल प्रधान

ग्राम पंचायतों की खतौनी में अंश विभाजन का कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर सदर विधायक ने डीएम को भेजे पत्र में कहा कि..

अंश विभाजन के कार्य में न हो जल्दबाजी : अनिल प्रधान

डीएम को भेजा पत्र

चित्रकूट। ग्राम पंचायतों की खतौनी में अंश विभाजन का कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर सदर विधायक ने डीएम को भेजे पत्र में कहा कि अंश विभाजन के कार्य में संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जाएं। जिससे किसानों को समस्या न हो।

सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने डीएम को भेजे पत्र में अवगत कराया कि ग्राम पंचायतों में खतौनी में अंश विभाजन का कार्य हो रहा है। जिसकी जानकारी किसानों ने दी है। जल्दबाजी में कई जगह किसानों के खाते छोड़े जा रहे हैं। यदि खतौनी में किसी खाताधारक का नाम गलती से गलत हो जाए तो उस नाम को सही कराने के लिए तीन से चार वर्ष तक मुकदमा लड़ना पड़ता है। यह महत्वपूर्ण कार्य है। जिससे प्रत्येक किसान जुड़ा है। इसलिए इस कार्य को पूरी पारदर्शिता से कराया जाए। किसी किसान का खाता और नाम गलत न होने पाए। चाहे कुछ अधिक समय लग जाए। इसलिए प्रत्येक खतौनी एवं खसरा में अंश, रकबा, खाता नंबर पूर्णरूप से सही रखा जाए। यह व्यवस्था हो कि इस कार्य में गलती की कोई गुंजाइश न हो। संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को इस बाबत स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0