नवांगतुक डीएम ने कार्यभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट पटलों का किया निरीक्षण

जनपद में नवागन्तुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को जिला कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण...

Jun 27, 2024 - 00:51
Jun 27, 2024 - 00:55
 0  1
नवांगतुक डीएम ने कार्यभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट पटलों का किया निरीक्षण

आमजन तक योजनाएं पहुंचाना होगी पहली प्राथमिकता : डीएम

चित्रकूट। जनपद में नवागन्तुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को जिला कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। 2015 बैच के आईएएस कर्नाटक बैगलोर के मूल निवासी हैं। 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर जौनपुर, 2017 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर, 2019 में सीडीओ देवरिया और 2021 में कानपुर नगर आयुक्त रहे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन को किस तरह से लाभ मिले यह पहली प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़े : पूर्वी उत्तर प्रदेश में संघ के कई वरिष्ठ प्रचारकों के केन्द्र बदले

उन्होंने यह भी कहा कि जो जनसुनवाई आदि के माध्यम से समस्याएं प्राप्त होगी उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा। तत्पश्चात नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार, आईजीआरएस कक्ष, भूमि अध्यापति पटल, न्याय सहायक, ईआरके, आयुध सहायक, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, कोषागार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय, न्यायिक कार्यालय, नमामि गंगे कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। राजस्व अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनी चाहिए एवं जो नकल जारी होते हैं उसकी रेट सूची भी चस्पा कराएं।

यह भी पढ़े : उप्र में बुन्देलखण्ड के रास्ते प्रवेश कर गया मानसून, शुरु हुई बारिश

इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एडीएम नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी, कलेक्ट्रेट एवं कोषागार के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट, बाँदा समेत उत्तर प्रदेश में एक दर्जन जिलाधिकारियों का हुआ तबादला

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0