आजादी का अमृत महोत्सव में झांसी का किला बनेगा गवाह

भारत की आजादी की 75 वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक समारोह पूर्वक..

आजादी का अमृत महोत्सव में झांसी का किला बनेगा गवाह

भारत की आजादी की 75 वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक समारोह पूर्वक देश में मनाया जाएगा।

इसके लिए उत्तर प्रदेश के 4 स्थलों को का चयन किया गया है इनमें बुंदेलखंड में झांसी का किला शामिल है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर समारोह का शुभारंभ 12 मार्च को होगा ।

12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल 1930 तक महात्मा गांधी द्वारा ऐतिहासिक दांडी यात्रा की गई थी। इसके संबंध में 12 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक 25 दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे।

यह भी पढ़ें - अब बुंदेलखंड न प्यासा रहेगा न यहां से पलायन होगाः मुख्यमंत्री योगी

समारोह का शुभारंभ 12 मार्च को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री द्वारा साबरमती आश्रम अहमदाबाद गुजरात में किया जाएगा।इसके पश्चात प्रदेश के सभी जनपदों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके तहत 75 साइकिल सवार वॉलिंटियर्स 7500 मीटर स्वतंत्रता की साइकिल रैली पूर्वाहन 9 बजे से चयनित शहीद स्मारकों पर पहुंचेगी। सभी साइकिल सवारो को स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों के प्ले कार्ड लगाए जाएंगे तथा वॉलिंटियर्स भारतीय परिधान में रहेंगे।

इसी तरह बेसिक शिक्षा, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के स्कूल माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय  व विश्वविद्यालय में अलग-अलग संगोष्ठी सेमिनार निबंध प्रतियोगिता होगी।

इस संबंध में शासन द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि समस्त कार्यक्रमों में चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के लोगों का उपयोग प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। बांदा में इस समारोह को संपन्न कराने के लिए अपर जिला अधिकारी संतोष बहादुर सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  बांदा में सीएम योगी की जनसभा में युवक ने दम तोड़ा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0