चित्रकूट : गौरीशंकर की हत्या की सुपारी दी गई थी, हत्या के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में..

Jun 13, 2022 - 07:56
Jun 13, 2022 - 07:59
 0  1
चित्रकूट : गौरीशंकर की हत्या की सुपारी दी गई थी, हत्या के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
फाइल फोटो

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  शैलेंद्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु हर्ष पांडेय के पर्वेक्षण में एसओजी सर्विलांस एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के दो  अभियुक्तों को आलाकत्ल तमंचा 315 बोर व दो के साथ गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि रमाशंकर पुत्र बैजनाथ निवासी दरसेडा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा अपने भाई गौरीशंकर को टेलीफोन करके बोर पर बुलाकर बोर पर ही गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में 02.जून को थाना पहाड़ी में सुरेश द्विवेदी पुत्र राजकुमार आदि पा निवासीगण ग्राम दरसेड़ा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।  

यह भी पढ़ें - बाँदा : हवस के दरिंदों ने हैवानियत की हदें पार की, 53 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा टीम गठित कर स्वाट सर्विलांस टीम, थाना पहाड़ी पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में आज एसओजी सर्विलांस टीम प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी  गुलाब त्रिपाठी की संयुक्त टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय 05.15 बजे सुबह कुचारम मोड पुलिया के पास ग्राम कुचारम से  नामजद अभियुक्त निर्मल मिश्रा पुत्र कृष्णावतार उर्फ वैकल मिश्रा निवासी ग्राम दरसेडा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट व विवेचना से प्रकाश में आय़े अभियुक्त मुन्ना केटव पुत्र धर्मपाल निवासी भिटरिया थाना मऊ जनपद चित्रकूट को आलाकत्ल  एक तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।  

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त निर्मल मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि हमारी मृतक गौरीशंकर से मुकदमेंबाजी होने के कारण अंदरुनी रंजिश रहती थी। जिस कारण से मैने मुन्ना केवट पुत्र धर्मपाल निवासी भिटरिया थाना मऊ जनपद चित्रकूट व उसके भतीजे देवीलाल पुत्र बच्चन केवट निवासी भिटरिया थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गौरीशंकर की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में सुपारी दिया था।

यह भी पढ़ें - बांदा : मल्टीमीडिया मोबाइल का चलन व इंटरनेट चैटिंग बेटियों के लिए अभिशाप बनी

यह भी पढ़ें - सिर्फ 27 महीने में तैयार हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण जुलाई माह में पीएम मोदी करेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2