आज और कल बैंक का काम निपटा लें वर्ना, 5 अप्रैल तक करना होगा इंतजार

बैंक खाताधारक जिनके बैंक में कोई काम पेंडिंग है। उसे आज और कल पूरा करना होगा। वरना उन्हें 5 अप्रैल तक का इंतजार करना..

Mar 25, 2021 - 09:52
Mar 25, 2021 - 10:01
 0  4
आज और कल बैंक का काम निपटा लें वर्ना, 5 अप्रैल तक करना होगा इंतजार

बैंक खाताधारक जिनके बैंक में कोई काम पेंडिंग है। उसे आज और कल पूरा करना होगा। वरना उन्हें 5 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा। बता दें 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 2 दिन बैंक में काम होंगे।

ऐसे में आपको सलाह है कि अपने बैंकिंग कार्य को जल्द से से जल्द पूरा कर लें। दरअसल चैथे शनिवार और होली त्योहार के कारण 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  अब भाग्य से नहीं धन से ही मिलेंगे शराब की दुकानों के अनुज्ञापत्र

31 मार्च को बैंक का वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है। बैंक ब्रांच में ग्राहकों को आने की अनुमति नहीं होती। वहीं 1 अप्रैल को फिर छुट्टी है क्योंकि बैंक इस तारीख को अपने वार्षिक अकाउंट को बंद कर देते हैं।

जबकि 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, ऐसे में देशभर में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बैंक कैलेंडर जारी किया है जिसमें उन तारीखों का उल्लेख किया गया है जिन पर बैंक कार्य नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें -  झाँसी मंडल में अब दोगुनी से अधिक औसत रफ्तार से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

बैंक उपयोगकर्ताओं को यह नोट करने की आवश्यकता है कि मार्च और अप्रैल के आने वाले सप्ताह 11 दिनों की छुट्टियों का पालन करेंगे। चैथे शनिवार और होली के त्यौहार के कारण, पूरे देश में 27-29 मार्च तक लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

बैंक ग्राहकों को ध्यान देना है कि यदि उनके पास कोई काम लंबित है, तो उन्हें 27 मार्च से पहले इसकी देखभाल करने की आवश्यकता है। यदि कोई ग्राहक ऐसा करने में विफल रहता है, तो उसे 4 अप्रैल तक इंतजार करना होगा, क्योंकि बैंक इसे जारी रखेगा बीच में केवल दो दिनों के लिए सेवाएं, जो 30 मार्च और 3 अप्रैल को हैं। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूट: किराये को लेकर सवारी ने कन्डेक्टर की करी धुनाई, यह वीडियो हो रहा वायरल

देखें 27 से 4 अप्रैल के बीच बैंक छुट्टियों की सूची

27 मार्च- महीने का चैथा शनिवार

28 मार्च- रविवार

29 मार्च- होली 

31 मार्च- वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन

1 अप्रैल- बैंकों का लेखा-जोखा

2 अप्रैल- गुड फ्राइडे

3 अप्रैल- सभी बैंक खुले रहेंगेॅ

4 अप्रैल- रविवार

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1