छात्र अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुस्तक हठयोग पढेंगे
चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के छात्र अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुस्तक को पढ़ेंगे..

मेरठ,
चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के छात्र अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुस्तक को पढ़ेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ स्टडीज ने इनकी पुस्तक हठयोग को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें - रेलवे अपडेट : जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस इस दिन से फिर ट्रैक पर दौड़ेगी
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी की ओर से गठित बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है। नए पाठ्यक्रम के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिखी पुस्तक हठयोग की पढ़ाई होगी। इस पुस्तक में योगी आदित्यनाथ ने हठ योग का स्वरूप व साधना के बारे में लिखा है।
योगी की लिखी गई इस किताब को गोरखनाथ ट्रस्ट की ओर से प्रकाशित कराया गया है। बोर्ड ऑफ स्टडीज का मानना है कि योगी के विचार छात्रों को एक नई राह दिखाएंगे। उन्हें उनके विचारों के जरिए खुद को ज्यादा सशक्त बनाने का एक अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें - महिला और उसकी बेटी व बेटे की एक साथ चिताएं जलीं, पूरा गांव गमगीन
What's Your Reaction?






