कोरोना की आशंका में खंड विकास अधिकारी कार्यालय सील
जसपुरा विकासखंड अधिकारी अपने घर जौनपुर जाते वक्त अचानक तबीयत खराब होने पर प्रयागराज के सरोजिनी नायडू सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गए और इसकी सूचना उन्होंने फोन द्वारा जिला अधिकारी को दे दी।
यह भी पढ़ें : विवाहिता की मुंह दबाकर ससुराली जनों ने हत्या की
इधर जिला अधिकारी ने कोरोना की आशंका से पैलानी के उप जिलाधिकारी रामकुमार को तुरंत पत्र जारी कर खंड विकास कार्यालय को जिला अधिकारी के अगले आदेश तक के लिए बंद करने को कहा ,जिससे कार्यालय बंद कर दिया गया और इसके बाद उप जिलाधिकारी ने जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से विकासखंड के सभी 17 कर्मचारियों की जांच कराई है।
बताते चलें कि जनपद में इस समय कोरोना का कहर स्वास्थ्य विभाग मैं चल रहा है। रेलवे के भी दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं और अब जिला अधिकारी के अधीनस्थ कार्यालयों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : बांदा शहर में बगैर मास्क लगाए घूमने वालों पर एस पी का चला चाबुक