एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण, सड़क चौड़ीकरण अभियान जारी
मऊ नगर पंचायत क्षेत्र के शिवपुर गांव में बुधवार सुबह उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया...
चित्रकूट। मऊ नगर पंचायत क्षेत्र के शिवपुर गांव में बुधवार सुबह उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
यह अभियान विशेष रूप से उन स्थानों पर केंद्रित था। जहां अतिक्रमण के कारण रास्ते काफी संकरे हो गए थे। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में पूरे रास्ते को साफ और सुचारू बनाया गया। उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों के लिए वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए साफ सुथरे रास्ते उपलब्ध कराना है। मऊ नगर पंचायत के लोगों ने इस कार्य की सराहना की है। अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा जेसीबी मशीन लगाकर उन्हें हटाया जाएगा। इस कार्रवाई में नगर पंचायत की टीम भी मौजूद रही।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
