असहाय महिला को एसडीएम ने दी राहत सामग्री

एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने मदर्स डे के अवसर पर तुलसी नगर की असहाय, गरीब महिलाओं को कपड़े, राशन...

May 14, 2024 - 01:06
May 14, 2024 - 01:08
 0  8
असहाय महिला को एसडीएम ने दी राहत सामग्री

राजापुर (चित्रकूट)। एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने मदर्स डे के अवसर पर तुलसी नगर की असहाय, गरीब महिलाओं को कपड़े, राशन, फल देकर सम्मानित किया गया। आगामी 20 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन में पुलिस फोर्स के ठहरने के लिए वशिष्ठ नारायण करवरिया महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा व ईओ बीएन कुशवाहा को निर्देशित किया कि शौचालय, स्नानग्रह, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई के बेहतर इंतजाम कराएं।

यह भी पढ़े : डीएम ने मतदाताओं से पर्ची वितरण की ली जानकारी

तुलसी नगर में निवास करने वाली लक्ष्मीनिया यादव (75) पत्नी स्वर्गीय असावर यादव को उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार झा ने मदर्स डे के अवसर पर भोजन, पानी की जिम्मेदारी निभाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि त्रेता में भगवान राम ब्रह्म स्वरूप होने के बावजूद नैतिकता के आधार पर सुबह उठकर माता-पिता की चरण वंदना करते थे। इस नैतिकता को समाज आज अनुकरण नहीं कर रहा है। अपने माता-पिता को कष्ट देते हुए वृद्ध आश्रम की ओर ले जाते हैं जो नितांत गलत है। इसमें सुधार की जरूरत है। इस मौके पर वकील परवीन, नूरी खान, मनोज जायसवाल, हरिश्चंद्र गोस्वामी, अरुण जायसवाल आदि मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : ड्रोन कैमरे से शहर में की गई निगरानी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0