प्रमाणिक मार्ग से राम वन गमन यात्रा  साधु संतों की अगुवाई में महर्षि भरद्वाज से निकल कर पहुंची चित्रकूट

प्रयागराज विद्वत परिषद प्रयागराज तत्वावधान में जहाँ जहाँ चरण पड़े प्रभु श्री राम के कार्यक्रम सर्वप्रथम...

प्रमाणिक मार्ग से राम वन गमन यात्रा  साधु संतों की अगुवाई में महर्षि भरद्वाज से निकल कर पहुंची चित्रकूट

चित्रकूट। प्रयागराज विद्वत परिषद प्रयागराज तत्वावधान में जहाँ जहाँ चरण पड़े प्रभु श्री राम के कार्यक्रम सर्वप्रथम महर्षि भरद्वाज की प्रतिमा पर प्रातः पूजन व आरती के साथ हरिचैतन्य ब्रह्मचारी टीकरमाफी की अगुवाई में साधु संतों की प्रमाणिक राम वन गमन मार्ग पर यात्रा शुरू हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे, युद्ध स्तर पर तैयारी

हरिचैतन्य ब्रह्मचारी टीकरमाफी ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम जिस मार्ग से चित्रकूट वन गए थे उस प्रमाणिक मार्ग पर आज भारत के इतिहास में पहली बार एक दर्जन साधु संतों के साथ श्रीराम वन मार्ग पर चलेंगे। यह यात्रा हिंदू समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।प्रभु श्रीराम स्मृति में प्रतिवर्ष यात्रा निकलना चाहिए।उन्होंने कहा जगत गुरु रामानुजाचार्य श्रीधराचार्य, महंत यमुनापुरी महाराज महानिवाड़ी अखाड़ा के अलावा व्यास मुनि पौराणिक हर्ष तीर्थ, महाराज सच्चा बाबा आश्रम,राधा मोहन दास महाराज और त्यागी जी महाराज गांगुली शिवाला आदि संत चल रहे है।संतों के साथ सुजावनदेव, मसुरियन माई, मनकामेश्वर धाम लालापुर, ऋषियन, बाल्मिकी आश्रम होते कामदगिरि मुखारबिंद तक प्रबुद्धजनों के साथ एक मिसाल यात्रा बनेगी।

भारतीय संस्कृति, सभ्यता और पौराणिक कथाओं व श्रीराम चरित मानस में उल्लेखित मार्ग पर यात्रा होने से प्रयागराज और चित्रकूट वासियों की जनभावनाओं के सम्मान में   प्रमाणिक राम वन गमन मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक गांव गांव का नागरिक जागृत होगा। सुजावनदेव देवरिया भीटा, मसुरियन माई अमिलिया तरहार, मनकामेश्वर धाम लालापुर तथा ऋषियन में राम वन गमन मार्ग पर नवस्थापित बोर्ड का साधु संत के करकमलों से अनावरण किया गया। जगह जगह स्थानीय नागरिकों को फूलों की वर्षा व नगाड़ों के ताल के साथ स्वागत कर हर्ष के साथ खुशियों से सराबोर हुआ।स्कूलों बच्चों ने चाका ब्लाक से लेकर लालापुर तक संत महात्माओं को पुष्पों की वर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड की बंजर जमीन पर अब किसानों ने शुरू की स्ट्राबेरी की खेती

संतों की अगुवाई में क्षेत्र के घूरपुर के सुजवान देव होते हुए लालापुर के अमिलिया गाँव स्थित मसुरिया धाम,पचवर के भैरव नाथ,लालापुर स्थित ऐतिहासिक मनकामेश्वर धाम,मदुरी राम जानकी कुटी, सीता रसोइया होते हुए प्रतापपुर गांव से मऊ चित्रकूट स्थित ऋषियन धाम के लिये राम पथ गमन यात्रा रवाना हुई। यात्रा का समन्वय वीरेन्द्र पाठक, पूर्व आईजी लालजी शुक्ल एवं यमुनापार प्रभारी दिनेश तिवारी ने किया। लालापुर चौराहे पर मंच बनाकर संतों का स्वागत किया गया। चित्रकूट पहुंचने पर यात्रा का स्वागत शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी  एवं अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष विवेक कुमार अग्रवाल के निवास पर किया गया। अपने आवास पर यात्रा में शामिल साधु संतों, रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस अधिकारियों सहित पत्रकारों  को माल्यार्पण कर उनका सम्मान करते हुए सभी को जलपान एवं भोजन करवाया। 

यह भी पढ़े : डिजीलॉकर पर फैमिली आईडी को एक्सेस कर सकेंगे उप्र के नागरिक

इस अवसर पर  डी सी बी बांदा चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संस्था के महासचिव केशव शिवहरे, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित गिरीश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सुरेश कंसल, अशोक केशरवानी, श्री राम अग्रवाल, अमित अग्रहरि,अशोक द्विवेदी डॉक्टर मनोज द्विवेदी, शुभम केशरवानी सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद यात्रा अपने गंतव्य परिक्रमा मार्ग में स्थित कामदगिरि मुखारविंद मंदिर के लिए रवाना हो गयी। प्रयागराज से चित्रकूट आई इस यात्रा की व्यवस्था रघुनाथ द्विवेदी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़े : उप्र में 24 जनवरी तक होगी दलहन व तिलहन की खरीद, तीन दिन में होगा भुगतान

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0