प्रोफेसर राजू बने बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के नए कुलपति

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी के कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.वी.एस. राजू ने सोमवार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के छठवें कुलपति के रूप...

Jan 13, 2025 - 23:08
Jan 13, 2025 - 23:14
 0  14
 प्रोफेसर राजू बने बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के नए कुलपति
बांदा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी के कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.वी.एस. राजू ने सोमवार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के छठवें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय को इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।
प्रो. राजू कृषि और कीट विज्ञान के क्षेत्र में एक प्रख्यात वैज्ञानिक हैं। उन्होंने देश-विदेश में अपने शोध और अनुसंधान के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उनके पास शिक्षा, शोध और प्रसार के क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है।
शैक्षिक और शोध योगदान
प्रो. राजू ने स्नातक शिक्षा महाराष्ट्र से और परास्नातक की उपाधि वाई.एस. परमार उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश से प्राप्त की। उन्होंने वर्ष 1990 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी पूरी की और 1991 में वहां के कृषि विज्ञान संस्थान के कीट विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2008 से वे प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
प्रो. राजू अब तक दो दर्जन से अधिक शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दिला चुके हैं। वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्य और सलाहकार भी हैं। इसके अलावा, बीएचयू में क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय छात्रावास कॉम्प्लेक्स के एडमिन वार्डन और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के प्रवेश समन्वयक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
सोमवार को प्रो. मुकेश पांडेय ने औपचारिक रूप से नए कुलपति प्रो. राजू को कार्यभार सौंपा। प्रो. राजू ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय को कृषि और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए आयामों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0