आईसीएसई की झाँसी जिला संयोजक बनीं प्राचार्या अंशिता विश्वनाथन
परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन प्रणाली आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

झाँसी। आज मॉडर्न स्कूल, सिविल लाइंस झाँसी में सीआईएससीई बोर्ड झाँसी ज़ोन के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में झाँसी, उरई एवं ललितपुर जनपदों के समस्त सीआईएससीई (ICSE/ISC) बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने सहभागिता की।
बैठक के दौरान वर्ष 2026 की आईसीएसई (10वीं) परीक्षाओं के लिए मॉडर्न स्कूल झाँसी की प्राचार्या अंशिता विश्वनाथन को जिला संयोजक नियुक्त किया गया। वहीं, आईएससी (12वीं) की परीक्षाओं के लिए सेंट फ्रांसिस कॉलेज की प्राचार्या मेर्लिन सी. जे. को संयोजक बनाया गया।
इस अवसर पर आगामी परीक्षाओं की तैयारियों, केंद्र व्यवस्थापन, परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन प्रणाली आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
अंशिता विश्वनाथन की नियुक्ति पर मॉडर्न स्कूल झाँसी में हर्ष का माहौल रहा। मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स झाँसी के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन, संस्थापिका शांति विश्वनाथन, ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रोहिन विश्वनाथन, सचिव रत्ना विश्वनाथन एवं प्रबंध निदेशक अपूर्व शुक्ला ने अंशिता विश्वनाथन को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस जानकारी को प्रबंधक अनिल पाण्डेय ने साझा किया।
What's Your Reaction?






