पुलिस भर्ती परीक्षा शान्तिपूर्ण माहौल में पारदर्शितापूर्ण तरीके से हुई सम्पन्न

जिले में दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा चार पालियो में संपन्न हुई। जिसमें 34752 में 2747 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे...

Feb 18, 2024 - 23:48
Feb 18, 2024 - 23:59
 0  1
पुलिस भर्ती परीक्षा शान्तिपूर्ण माहौल में पारदर्शितापूर्ण तरीके से  हुई सम्पन्न

34752 में 2747 अभ्यर्थियों ने छोंड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा

चित्रकूट। जिले में दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा चार पालियो में संपन्न हुई। जिसमें 34752 में 2747 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक तैनात रहे। पुलिस सुरक्षा में परीक्षा कराई गई। डीएम-एसपी दोनो दिन सेंटरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश देते रहे।

यह भी पढ़े : ट्रैक्टर के पट्टे में साड़ी फंसने से महिला का सिर धड़ से अलग

गौरतलब हो कि जनपद के 15 परीक्षा केन्द्रों में 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। शनिवार को दो पालियो में 1035 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। इसी प्रकार रविवार को प्रथम पाली में 711 व दूसरी पाली में 1001 परीक्षार्थी नदारद रहे। कुल 34752 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 2747 गैरहाजिर थे। केन्द्रों में पहुंचने के लिए निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व अभ्यर्थियों को बुलाकर जांच के बाद कक्षों में भेजा गया। डीएम-एसपी लगातार परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की निगरानी में परीक्षाएं सकुशल नकलविहीन संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बांदा के 21 उद्यमी होंगे शामिल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0