अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ मऊ...

अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

चित्रकूट,

चोरी की दो बाइक व एक कटी बाइक बरामद

पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ मऊ राजकमल की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह की टीम ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो चोरों को तीन बाइकों व एक कटी बाइक समेत गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -बांदाःदो माह तक मीट मांस की दुकानें न खोलने की, विहिप ने इस वजह से दी चेतावनी

एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग रीवा मप्र से कस्बा बरगढ़ की ओर चोरी की मोटरबाइक बेचने आ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ ने टीम के साथ रामबाग रोड मढ़ा के पास तुरगवां खोहर तिराहे पर तीन मोटरबाइकों को बीती रात तीन बजे रोका।

कुछ लोग पुलिस के रोकते ही जंगल की ओर भाग खड़े हुए। दबोचे दो बाइक चालकों ने पूछताछ में बताया कि सभी गाड़ियां चोरी की है। बरगढ़ में बेचने को तीसरी मोटरबाइक से भागा चालक आशुतोष उर्फ विक्की मिश्रा पुत्र मुन्नालाल मिश्रा निवासी अतरैला जिला रीवा मप्र गैंगलीडर है।

उन्होंने बताया कि दबोचे विपिन सिंह उर्फ नागेश पुत्र रामसूरत सिंह पटेल निवासी तेंदुनी थाना अतरैला जिला रीवा मप्र व रंचू गौतम पुत्र उमेश कुमार गौतम निवासी गढ़वा थाना मऊ जिला चित्रकूट से मोटरबाइक बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ में दबोचे दोनों ने बताया कि कुछ दिन पहले तीनों ने परानू बाबा मंदिर बरगढ़ से मोटरबाइक यूपी96जे-8066 चोरी की थी।

उसे काटकर टुकड़ों में कर खोहर तुरगवां रोड के दाहिने ओर खंडहर में छिपाकर बेचने को रखे हैं। उसे भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने उचित धाराओं में मामला दर्ज किया।



पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह, चौकी प्रभारी हरदीकला प्रभुनाथ सिंह, दरोगा राजेन्द्र प्रताप सिंह, दीवान रमेश चन्द्र, सिपाही संजीव कुमार, शिवधनी, चालक शिवम मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-बुन्देलखण्ड के रेलवे स्टेशनों पर लगेगा वीडियो सर्विलेंस सिस्टम, आपराधिक वारदातों में लगेगा अंकुश

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0