एसपी, एसओजी व साइबर शाखा के नाम पर लोगों से ठगे थे लंबी रकम, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

एसपी, एसओजी, साइबर शाखा के नाम पर रुपये ऐंठने वाले दो शातिर सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...

Dec 6, 2023 - 23:36
Dec 6, 2023 - 23:40
 0  8
एसपी, एसओजी व साइबर शाखा के नाम पर लोगों से ठगे थे लंबी रकम, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

चित्रकूट। एसपी, एसओजी, साइबर शाखा के नाम पर रुपये ऐंठने वाले दो शातिर सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पास से बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : रामायण मेला का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

बुधवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुई एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना मऊ में अर्जुन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढ़वा गजरी ने धोखाधड़ी कर एसओजी टीम से पकड़ाने के नाम पर 58 हजार रुपये व किसी महिला की आवाज में बात कराकर एसपी के नाम पर फोन-पे के माध्यम से कई बार में विश्वास दिलाकर 62 हजार रुपये लेने, रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। जिस पर धीरज सिंह उर्फ धीरू पुत्र जवाहर सिंह निवासी कसहाई रोड गोल तालाब के पास कर्वी व एक महिला नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक अपराध अभयराज सिंह ने शुरू किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : सफाई कर्मियो को वितरित किए गए कम्बल

इस दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी की बहन 16 अक्टूबर से घर से लपता हो गयी थी। जिससे वादी बहुत परेशान था। तभी उसकी मुलाकात धीरज उर्फ धीरु से हुई। जिसने कहा कि उसका एसपी चित्रकूट, एसओजी तथा साइबर शाखा से अच्छे सम्बन्ध हैं। वह बहन को अतिशीघ्र बरामद करा देगा। वह व्यक्ति एक महिला की आवाज में फोन पर वार्ता करायी। जिसने एसपी बनकर वार्ता की और कहा कि शीघ्र ही एसओजी टीम व साइबर टीम को लगाकर बहन को बरामद कराती हूं, लेकिन अधिक दिनों तक गुमशुदा की बरामदगी न होने पर जब वादी ने धीरज पर दबाब बनाया तो वह टालमटोल कर पैसा वापस न कर जान से मारने की धमकी देने लगा। विवेचना से प्रकाश में आया दूसरा आरोपी बबलूू सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी लवेद को अशोक चौराहा कस्बा मऊ से बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना मऊ में महेवा घाट जनपद कौशाम्बी निवासी से राष्ट्रीय राज्यमार्ग जोरवारा टोल प्लाजा का ठेका दिलाने के नाम पर कूटरचित साजिश कर 71 लाख रुपये की ठगी की गयी है। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : गरीब, वृद्धजनों को बांटे गए कंबल

इसके अतिरिक्त थाना पहाड़ी में आरोपी के विरुद्ध एक अन्य मामले में जमीन देने के बहाने 15 लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा पंजीकृत है। मुख्य आरोपी धीरज उर्फ धीरु सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर नौकरी देने के बहाने कई लोगों से ठगी करने का तथ्य भी प्रकाश में आया है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : भुगतना ही पड़ता है अच्छे और बुरे कर्मो का फल : बलुआ महाराज

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी एमपी त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार द्विवेदी, आरक्षी रोशन सिंह, आशीष यादव, ज्ञानेश मिश्रा, थाना मऊ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी, निरीक्षक अपराध अभय राज सिंह, आरक्षी राहुल पांडेय, प्रवीण पांडेय रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0