नये साल का जश्न कोरोना के लिए बन सकता है सुपर स्प्रेडर

नए साल के जश्न को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को आगह किया है..

Dec 30, 2020 - 07:22
Dec 30, 2020 - 07:46
 0  1
नये साल का जश्न कोरोना के लिए बन सकता है सुपर स्प्रेडर

नई दिल्ली,

  • नए साल के जश्न के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा पत्र

नए साल के जश्न को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को आगह किया है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : पारा फिर नीचे लुढ़का, गलन भरी ठंड से लोग घरों में दुबके

मंत्रालय द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि नये साल का जश्न सुपर स्प्रेडर साबित हो सकता है। भीड़ भाड़ के कारण कोरोना संक्रमण फैल सकता है। इसलिए सभी राज्य इस संबंध में कारगर कदम उठाए।

मंत्रालय ने गृह मंत्रालय द्वारा सुझाए गए कदम जिसमें नाइट कर्फ्यू, स्थानीय स्तर पर इन पार्टियों पर पाबंदी की अनुशंसा की है।

यह भी पढ़ें - बांदा : 10 दिन में तैयार होगा कोरोना वैक्सीन सेंटर, इन 6300 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले लगेगा टीका

  • कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कारगर कदम उठाने को कहा-

यह पांबदी 30, 31 दिसंबर 2020 और 01 जनवरी 2021 तक लगाई जा सकती है। इसके साथ करोना संक्रमण को रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स ने 7 जनवरी तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने की अनुशंसा की है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : धान क्रय का भुगतान 72 घंटे के अंदर किया जाए: प्रमुख सचिव 

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0