मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश,नौ चोरी की बाइक बरामद 

जिले के थाना बबेरु पुलिस ने अंतरजनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों

Jan 12, 2025 - 23:46
Jan 12, 2025 - 23:48
 0  3
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश,नौ चोरी की बाइक बरामद 
बांदा, जिले के थाना बबेरु पुलिस ने अंतरजनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिलें, 5 कटी हुई मोटरसाइकिलों के चेचिस, भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों के कल-पुर्जे और चोरी में उपयोग किए जाने वाले औजार बरामद हुए।
11/12 जनवरी 2025 की रात गश्त और चेकिंग के दौरान औगासी रोड बिसराखेर के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। कागजात मांगे जाने पर वे वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि ये मोटरसाइकिलें कमासिन रोड बस स्टैंड और नवीन गल्ला मंडी, बबेरु से चोरी की गई थीं। मामले में थाना बबेरु पर पहले ही मुकदमे दर्ज थे।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे कस्बा बबेरु, बिसंडा और आसपास के भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर या उनके कल-पुर्जे अलग-अलग कर, उन्हें बेच दिया जाता था। चोरी की गाड़ियों को साहू मोहल्ला, बबेरु के कबाड़ी रामकरन साहू की दुकान पर सस्ते दामों में बेचा जाता था।
दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने साहू मोहल्ला में छापेमारी कर कबाड़ी रामकरन साहू को गिरफ्तार किया। मौके से चोरी की सात अन्य मोटरसाइकिलें, पांच कटी हुई मोटरसाइकिलों के चेचिस, मोटरसाइकिल के कई हिस्से और काटने-खोलने के औजार बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक साहू पुत्र प्रदीप साहू (निवासी गुजैनी, थाना मरका, बांदा), ज्ञानेन्द्र साहू उर्फ दद्दु पुत्र रामकन्धई साहू (निवासी लोहदा, थाना पहाड़ी, चित्रकूट), और रामकरन साहू पुत्र देशराज साहू (निवासी तिन्दवारी रोड, साहू मोहल्ला, बबेरु) शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक बांदा, अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। इस सफलता को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0