शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बहुरेंगे दिन, मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लिया गोद
राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने आज अपनी गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर..
राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने आज अपनी गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ सुविधाओं के बारे में बैठक कर विस्तृत जानकारी ली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर लखन स्वरूप गर्ग से वार्ता की।
माननीय मंत्री जी से डॉक्टर लखन स्वरूप गर्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीनीकरण हेतु आवश्यक कार्य के बारे में जानकारी ली तत्पश्चात लखन स्वरूप गर्ग ने माननीय मंत्री जी से बताया कि रास्ता तथा हैंडपंप, बाउंड्री, बाथरूम रिपेयर, जनरेटर, विद्युत वायरिंग, शेड निर्माण, पब्लिक वेटिंग हॉल, वाहन स्टैंड, परिसर में इंटरलॉकिंग, गेट का चौड़ीकरण के बारे में बताएं इस पर माननीय मंत्री जी ने कुछ बिंदुओं पर सहमति जताई तथा आश्वासन दिए कि यह कार्य हो जाएगा ।
यह भी पढ़ें - लखनऊ में ब्लैक फंगस से 24 घंटों में पांच की मौत
जिला अधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव को निर्देश दिए कि साफ-सफाई होनी चाहिए शौचालय साफ होना चाहिए बेड की भी सफाई होनी चाहिए लाइट का प्रबंधन अच्छी हो, साफ सुथरा मीटिंग हाल हो तथा 24 घंटे पावर सप्लाई हो उन्होंने सोलर एवं जनरेटर की व्यवस्था करने की भी बात कही एक्सरे मशीन के बारे में भी चर्चा की, उन्होंने स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली जिसमें 5 स्टाफ है जो वर्तमान में चार हैं माननीय मंत्री जी ने बिल्डिंग की रंगाई पुताई तथा साफ हो लाइट तथा सफाई की व्यवस्था समुचित अच्छी होनी चाहिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि छोटी-छोटी चीजों का मरम्मत कराएं एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी लखन स्वरूप गर्ग से पूछा कि मरीज प्रतिदिन कितने आते हैं जिसमें चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि डेढ़ सौ से दो सौ तक प्रतिदिन आते हैं माननीय मंत्री जी ने साफ सफाई के बारे मैं तथा स्टाफ के बारे में जानकारी ली जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नर्स 6 है एवं एनम 34 है जिसमें तीन पद खाली है आदि संबंधित चिकित्सा के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव, एसडीएम कर्वी रामप्रकाश तथा शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लखन स्वरूप गर्ग आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर : कलयुगी पुत्र ने वृद्ध पिता के गले में लगाया फांसी का फंदा