कटरा से श्रीनगर : अब मात्र 3 घंटे में पहुंचेगी वंदे भारत
USBRL परियोजना के पूर्ण होने के बाद जम्मू-कश्मीर में रेल सफर की राह और सुगम हो जाएगी...

वंदे भारत से इस रूट पर यात्रा होगी आसान
नई दिल्ली। USBRL परियोजना के पूर्ण होने के बाद जम्मू-कश्मीर में रेल सफर की राह और सुगम हो जाएगी। कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और यात्रा का समय घटकर मात्र 3 घंटे रह जाएगा। वर्तमान में सड़क मार्ग से यह यात्रा करने में 6 से 7 घंटे लगते हैं।
फिलहाल, कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना तैयार की जा रही है। वर्तमान में कश्मीर घाटी में श्रीनगर से संगलदान तक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। अब संगलदान से कटरा तक रेलवे लाइन शुरू होने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही संभव हो सकेगी।
USBRL परियोजना का संक्षिप्त विवरण:
- वर्ष 2009: काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू।
- वर्ष 2013: 18 किलोमीटर लंबा बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन चालू।
- वर्ष 2014: 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा रेल मार्ग का शुभारंभ।
- वर्ष 2023: बनिहाल से संगलदान रेलवे लाइन चालू।
- वर्ष 2025: संगलदान से कटरा रेल लाइन शुरू होने की उम्मीद।
इस परियोजना के तहत दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज— चिनाब ब्रिज बनाया गया है, जो एक अभूतपूर्व इंजीनियरिंग उपलब्धि है। सुरंगों, पुलों और हसीन वादियों के बीच अब यह रेल यात्रा और भी आनंददायक होगी।
What's Your Reaction?






