ट्रक के नीचे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस शिनाख्त में जुटी
बबीना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक ने ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसा इतना वीभत्स हुआ...

झांसी। बबीना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक ने ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसा इतना वीभत्स हुआ कि युवक का शव सड़क पर ही चिपक गया। राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब घटना के 7 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीएचईएल चौकी के पास एक युवक सड़क किनारे पैदल चल रहा था। जैसे ही ट्रक पास में आया, युवक ने ट्रक के नीचे छलांग लगा दी। ट्रक के पहिए उसके ऊपर से गुजर गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव सड़क पर चिपक गया।
बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया- आरा मशीन के पास एक युवक ने ट्रक नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र 35 साल के आसपास है। शिनाख्त के लिए उसकी फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी डाली गई है। शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






