पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए रथ यात्रा 20 सितंबर से

पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा एवं बुंदेलखंड...

पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए रथ यात्रा 20 सितंबर से

रथ उप्र व मप्र के जिलों में घूमकर लोगों को राज्य निर्माण के लिए करेगा जागरूक

झांसी। पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा एवं बुंदेलखंड अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में 20 सितंबर से रथयात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस रथयात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा किए गए बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाने के वादे को याद दिलाया जायेगा।

बुधवार को स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष भानू सहाय व रघुराज शर्मा ने जानकारी बताया कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने पर प्रधानमंत्री व तत्कालीन सांसद उमा भारती ने तीन साल में बुंदेलखंड राज्य बनाने का वादा किया था। लेकिन तीन साल की जगह दस साल गुजर गए। उन्होंने कहा कि झूठा वादा करने वालों को राम कौ कौल (राम की कसम) खिलवा कर चुनाव हरवाने का कार्य वर्ष 2022 से शुरू किया था। उन्होंने कहा कि गत चुनावों में राम कौ कौल(प्रभु राम की कसम) का अभियान में अच्छा असर देखने को मिला। अभी भी केंद्र सरकार के पास समय है। वह अपना वादा पूरा करते हुए बुंदेलखंड राज्य बनाए। अन्यथा उनका यह अभियान आगे भी चुनाव हराने के लिए लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कसम राम की खाते हैं बुंदेलखंड राज्य बनवाएंगे... एवं बुंदेलखंड तो लेंगे ही लेंगे... आदि उद्गोषों के साथ 20 सितंबर से जिला ललितपुर से रथयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। 21 सितंबर को यह रथयात्रा झांसी आयेगी और हंसारी पुलिया से शुरु होकर पूरे झांसी में घूम-घूम कर जालौन, चित्रकूट सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में जाएगी। इस रथयात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार और बुंदेलखंड में रहने वाले जनप्रतिनिधियों को जगाया जायेगा कि बुंदेलखंड राज्य बनाने का वादा निभाओ।

हिन्दुस्थान समाचार

  • Naresh kumar
    Naresh kumar
    यह बात सही है कि झांसी को बुंदेलखंड बनाया जाए क्योंकि भूमि वीरों की भूमि है बुंदेलखंड
    4 months ago Reply 0

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0