झाँसी : पत्रकारों से हारे मेडिकल कालेज के डाक्टर !

बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल द्वारा कराया जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में पहला मैच झांसी...

Feb 25, 2023 - 08:12
Feb 25, 2023 - 08:38
 0  1
झाँसी : पत्रकारों से हारे मेडिकल कालेज के डाक्टर !

जे.एम.सी पत्रकार ने एम.एल.बी. डॉक्टर टीम को 52 रन से हराया, मैन ऑफ द मैच रहे सागर

बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल द्वारा कराया जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में पहला मैच झांसी मीडिया क्लब पत्रकार और महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कोलेज डॉक्टर टीम के साथ हुआ। जिसमे एम.एल.बी. (महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज ) टीम को जे. एम. सी ( झाँसी मीडिया क्लब ) पत्रकार टीम ने 52 रन से हराकर मैच जीत लिया।

शनिवार को ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हुए महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज डॉक्टर टीम ने टॉस जीत कर झांसी मीडिया क्लब पत्रकार टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

झांसी मीडिया क्लब पत्रकार टीम में पहले बल्ले बाजी करने पिच पर कप्तान भूपेंद्र ओर शिवा उतरे, भूपेंद्र रायकवार चौका मारकर ओर शिवा एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पत्रकार बृजेश साहू एक रन, विकास कुशवाहा 46 रन 23 बॉल पर, प्रमेंद्र सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, इसके बाद सागर 60 रन 22  बॉल में, अंकित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, तोसिफ कुरेशी एक रन, दीपक छह रन, नवीन विश्वकर्मा 13 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

इस प्रकार झांसी मीडिया क्लब पत्रकार का स्कोर 12 ओवर में 142 रन बनाकर बड़ा स्कोर एम.एल.बी. के सामने रखा। 142 रन का पीछा करने उतरी महारानी लक्ष्मी बाई डॉक्टर टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे ओसमा सोहिल ने 21 रन, रिषभ ने एक रन, स्वतंत्र 14 रन, रोहित 9, प्रोनित कुमार ने छह रन, अवनीश कुमार 12 रन, शिवम बिना खाता खोले आउट, मंजेश भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम होते हुए एमएलबी की टीम 90 रन पर जेएमसी की घटक गैंद बाजी और फील्डिंग के आगे ऑल आउट हो गई। 
       

इस प्रकार जेएमसी पत्रकार ने इस मैच को 52 रन से जीत लिया। जेएमसी पत्रकार की टीम अध्यक्ष मुकेश वर्मा और महामंत्री विष्णु दुबे के नेतृत्व में टीम के कप्तान भूपेंद्र रायकवार के नेतृत्व में उतरी, जिसमे तोसिफ कुरेशी, एहसान कुरेशी, रानू साहू, बृजेश साहू, इमरान खान, नवीन विश्वकर्मा, प्रमेंद्र सिंह, धीरज शिवहरे, सागर गुप्ता, शिवा, अमित महाराज, राहुल उपाध्याय, राजेश चौरसिया, भरत कुलश्रेष्ठ,  हर्ष शर्मा, असद खान, मौजूद  रहे।

यह भी पढ़ें - नौ मार्च के बाद शादियों में ब्रेक, 50 दिन नहीं बजेंगी शहनाई, जानिएं वजह

वहीँ कार्यक्रम के संयोजक बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशिफ खान, कार्यक्रम के पूर्व  मुख्यातिथि संतराम पेंटर, बृजेंद्र सिंह यादव बिल्लू  ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने मैच जीतने वाली जेएमसी पत्रकार टीम को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0